Bharatpur किरोड़ी ने कहा- पेपर लीक कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को जेल भिजवाएंगे

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गांव जगजीवनपुर में भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के समर्थन में विजय संकल्प सभा में कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। मीणा ने कहा पेपर लीक करके करोड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उन्हें हम जेल भिजवाएंगेl डोटासरा के एक ही परिवार की 6 सदस्य घर में आरएएस हो गए, ऐसे सदस्य का सेलेक्शन किया जिन्हें राष्ट्रपति के नाम तक का मालूम नहीं। गहलोत सरकार ने वायदा खिलाफी की। सेना के जवानों के साथ बहुत धोखा दिया। पेपर लीक मामले पर कहा की रीट के पेपर कहां मिलेंगे नाथी के बाड़े में। बाड़े वाला गोविंद डोटासरा चुनाव हार रहा है। इसलिए हार रहा है कि एक करोड़ 12 लाख बच्चों ने विभिन्न परीक्षाएं दी। सबके पेपर लीक हुए।
सीबीआई जांच की मांग रखी गई, लेकिन अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच नहीं कराई। वही इंजीनियरों व मंत्री महेश जोशी ने जल जीवन मिशन में 20000 करोड रुपए का घोटाला किया है। ईडी ने जब उसे चिन्हित किया तो महेश जोशी का टिकट काट दिया। पूरे राजस्थान में भाजपा की 137 सीट आ रही है और 25 तक यह सीटे 150 हो जाएगी। राजस्थान में महिलाओं व बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़ी है। वही पुलवामा घटना को याद करते हुए बताया कि राजस्थान के 5 शहीदों के सम्मान में कांग्रेस के मंत्री उस दौरान पहुंचे थे। जिन्होंने वीरांगनाओं से वायदा किया लेकिन उनकी मांगे 4 साल बाद भी कांग्रेस सरकार पूरी नहीं कर पाई। डॉ किरोड़ी मीणा ने जनसभा में अपनी पगड़ी भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के सिर पर रखते हुए कहा कि इस पगड़ी की लाज रखना।