Bharatpur कौन्तेय क्लासेज ने विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया
Oct 26, 2024, 21:00 IST
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, कौन्तेय क्लासेज भरतपुर के द्वारा 22 ,23 और 24 अक्टूबर को आयोजित CET(10+2) की परीक्षा में विभिन्न ज़िलों से आए विद्यार्थियों की रहने और खाने की व्यवस्था की गई।
कौन्तेय क्लासेज के संचालक सहदेव चौधरी (अजान) ने बताया कि बाहर के ज़िलों से उपस्थित विद्यार्थियों को रहने और खाने की कोई असुविधा ना हो।