Bharatpur गृहमंत्री की डीपी का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी, 5 गिरफ्तार
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, डीजीपी रैंक के पुलिस अधिकारियों के साथ अमित शाह की डीपी लगाकर ऑनलाइन साइबर ठगी करने के मामले में कामां पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चार नाबालिग अपराधियों को निरुद्ध किया है। आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल फोन व 19 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कामां थाने के गांव पालड़ी के जंगल में 9 साइबर जालसाज ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं।
पुलिस ने पालड़ी के जंगल में दबिश देकर 9 साइबर जालसाजों को पकड़ लिया। जब्त मोबाइलों की तलाशी ली गई तो डीजीपी रैंक के पुलिस अधिकारियों के साथ अमित शाह की डीपी लगाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर जालसाजों की चैट मिली तथा सीबीआई अधिकारियों के फर्जी पहचान पत्र लगाकर सुंदर लड़कियों के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट व जीमेल अकाउंट मिले। ऑनलाइन ठगी करने वालों के मोबाइल फोन में सेक्स एक्सटॉर्शन के अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के साक्ष्य मिले हैं। साइबर ठगी के इस गिरोह में 12 और 13 साल के दो बच्चों को भी अश्लील वीडियो के जरिए लोगों को ठगने का काम सिखाया जा रहा था। इसमें कामां थाने के गांव पालड़ी निवासी दो सगे भाई इरफान और सहाबुद्दीन, कामां थाने के गांव लालपुर निवासी अलीशेर, गांव सदन का वास निवासी इनाम, गोपालगढ़ थाने के गांव पीपलखेड़ा निवासी सौयव को गिरफ्तार किया गया है।