Bharatpur मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के तहत बालिकाओं को मिलेगी धनराशि
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना के तहत अब लाभार्थी बालिकाओं को 30 हज़ार रुपए मिलेंगे। इसके लिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने भारतीय डाक विभाग के साथ एमओयू किया है। इस योजना के तहत एक या दो बालिकाओं के जन्म के बाद, हर बच्चे के नाम से 30 हज़ार रुपए की रकम डाक बचत योजना सुकन्या समृद्धि खाते में एकमुश्त निवेश की जाएगी। जब बच्ची 21 साल की हो जाएगी, तब उसे करीब 1.50 लाख रुपए तक की परिपक्वता राशि मिलेगी। साथ ही माता-पिता को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। इसके लिए संबंधित दंपत्ति से आवेदन मांगे गए हैं।
राज्य में गिरते हुए लिंगानुपात को रोकने, बालिका शिक्षा में सुधार, आर्थिक संबल प्रदान करने, बालिका की भविष्य को सुरक्षित करने तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना शुरू की गई है, जिसके लिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भारतीय डाक विभाग के साथ एमओयू किया गया है। योजना के नोडल अधिकारी एडिशनल सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. बीएल मीना ने बताया कि योजना में आवेदन के समय बालिका की उम्र 0 से 10 वर्ष तक होनी चाहिए।