Bharatpur गढ़ीबाजना थाना पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा, जेल में डाला

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर विधानसभा चुनावों को नजदीक देखते हुए पुलिस ने अपराधी किस्म के लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बयाना सर्किल की गढ़ी बाजना थाना पुलिस ने चोरी के आदतन अपराधी और कोर्ट से स्थाई वारंटी गांव सिंघरावली निवासी जयसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अलवर एसपी की ओर से 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। गढ़ीबाजना थाना एसएचओ मुकेश गुर्जर ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इलाके के गांव सिंघरावली निवासी फरार आरोपी जयसिंह गुर्जर (36) को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के दो अलग-अलग प्रकरणों में इसके खिलाफ वैर कोर्ट से दो स्थाई वारंट भी जारी थे। वहीं चोरी के एक अन्य मामले में अलवर एसपी की ओर से 5000 रुपए का इनाम घोषित था। इसके अलावा स्थाई वारंटी गांव कोट निवासी बच्चू सिंह गुर्जर (55) को भी गिरफ्तार किया गया है।
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर:तीन लोग हुए घायल
वैर के हंतरा रोड पर जीवद बांध के पास स्थित ठेका के सामने सड़क पर एक बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
एंबुलेंस के ईएमटी रवि कुमार और पायलट गजेन्द्र कुमार ने बताया की हंतरा रोड पर जीवद बांध के पास स्थित ठेका के पास एक हादसा होने की जानकारी मिली। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। जहां पर न्यामदपुर निवासी निशा पुत्री साहब सिंह, अंशु पुत्र साहब सिंह, सुष्मिता पत्नी भानू प्रताप घायल अवस्था मिले। जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के भर्ती कराया। घायलों के परिजनों ने बताया कि वे बाइक द्वारा न्यामदपुर गांव से वैर की ओर आ रहे थे। जहां रोड पर ठेका के सामने एक पिकअप टक्कर मार कर मौके से भाग गई। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए।