Aapka Rajasthan

Bharatpur बयाना में परशुराम जयंती पर 60 प्रतिभाओं का सम्मान किया

 
Bharatpur बयाना में परशुराम जयंती पर 60 प्रतिभाओं का सम्मान किया 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, रविवार को ब्राह्मण समाज समिति बयाना की ओर से परशुराम जयंती महोत्सव के तहत बिजलीघर रोड स्थित धर्मशाला में प्रतिभा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एसडीएम राजीव शर्मा, पूर्व सांसद पंडित रामकिशन शर्मा, हरिशंकर शर्मा, पंडित सुनील पीढी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने सरकारी नौकरियों में चयनित कार्मिकों सहित इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले समाज के 60 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को भगवान परशुराम का चित्र, प्रशस्ति पत्र व दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा समाज को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होकर सामाजिक उत्थान में अपनी भूमिका बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के बाद शाम सात बजे से झांकियों व बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इस दौरान ब्राह्मण समाज समिति अध्यक्ष विष्णु भगवान शास्त्री, संरक्षक मुरारीलाल बारैठा, संयोजक राजेंद्र मनका, सह संयोजक पार्षद प्रबल शर्मा, पूर्व पार्षद गौरव शर्मा, दिनेश महलौनी, सत्यप्रकाश शर्मा, योगेंद्र शर्मा, दिनेश पचौरी, बलदेव तिवारी, मुकेश तिवारी, भगवान स्वरूप, नरेश कुंभज, प्रकाश शर्मा, कपिल उपाध्याय, मक्खन पंडित सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।