Bharatpur महासंघ का आह्वान, काले कपड़े पहनकर ड्यूटी करेंगे कर्मचारी
इससे आहत होकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने आज उपवास रख कर तथा धरना देकर विरोध दर्ज करवाया है। शर्मा ने बताया कि अब 18 सितंबर से विरोधस्वरूप लाखों कर्मचारी काले कपड़े पहनकर डयूटी करेंगे। वहीं 24 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर काले कपड़े पहनकर आक्रोश वाहन रैली निकालेंगे। इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर राजधानी जयपुर में काले कपड़े पहनकर आक्रोश प्रदर्शन करेंगे। महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग ने बताया कि हजारों तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण तक नहीं किए गए। सरकार महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र एवं स्वयं की ओर से घोषित नीतिगत दस्तावेज पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रही। उपवास एवं धरने में अशोक सिसोदिया, सुरेश चंद गुप्ता, प्रमोद सिसोदिया, मुन्नालाल जिलाध्यक्ष डीग शेखावत, राजेन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष महासंघ भरतपुर, सुशील प्रधान कानूनगो प्रदेश उपाध्यक्ष, पूरनसिंह अवार, ग्राम विकास अधिकारी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायन कोंरेर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। भरतपुर में वाहन रैली व अन्य आगामी रणनीतियों के लिए सभी संगठनों की बैठक रविवार को सर्किट हाउस के पीछे कृषि भवन में सुबह 11 बजे रखी गई है।