Aapka Rajasthan

Bharatpur DM ने किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

 
Bharatpur DM ने किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर कलेक्टर लोकबंधु यादव ने बुधवार शाम बयाना कस्बे में नगर पालिका की ओर से चल रहे महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण किया। कैंपों की व्यवस्थाओं पर कलेक्टर ने असंतोष जाहिर करते हुए स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने शाम 4 बजे कस्बे के पंचायत समिति परिसर और पुराने तहसील कार्यालय परिसर में चल रहे कैंपों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कैम्पों में योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाई गई एलईडी को दृश्य स्थान पर लगाने के निर्देश दिए। इसी तरह जिला कलेक्टर ने अधिक भीड़भाड़ वाले कैंपों में कंप्यूटर ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने को कहा।

कलेक्टर ने इस तरह के बैनर लगाने के भी निर्देश दिए, जिनमें हर योजना के बारे में यह बताया गया हो कि किस तारीख से उनका लाभ रजिस्ट्रेशन कराने वाले लाभार्थियों को मिलना शुरू होगा। इस दौरान एसडीएम अमीलाल यादव, नायब तहसीलदार और ईओ ममता चौधरी आदि मौजूद रहे। उधर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुंभज एडवोकेट के नेतृत्व में वकीलों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार और उप-पंजीयक कार्यालय का संचालन वापस से मुख्य कचहरी परिसर स्थित पुराने तहसील भवन में कराए जाने की मांग की। वकीलों ने कलेक्टर को बताया कि तहसील और पंजीयक कार्यालय की नई बिल्डिंग शहर से 6 किलोमीटर दूर है। ऐसे में आम जनता को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि वहां तक जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साधन नहीं हैं। इसके लिए वकीलों की ओर से लगातार आंदोलन भी चलाया जा रहा है। वहीं इस मांग को लेकर वकीलों का प्रतिनिधि मंडल सीएम अशोक गहलोत से भी मुलाकात कर चुका है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन शर्मा, गयालाल शर्मा, चौबसिंह सूपा, उमेश शर्मा, सियाराम अंधाना, हेमराज सूपा और नीरज चौबे आदि मौजूद रहे।