Bharatpur जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रारम्भ
Oct 1, 2024, 18:00 IST
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, 35वीं जिला स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा एव सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर में किया जा रहा है। पूर्व डिप्टी फिजिकल नटवर सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता में 189 शिक्षक एव शिक्षिकाएं भाग ले रहीं हैं।
प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश सिनसिनवार एव प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कृष्णपाल, उपजिला शिक्षा अधिकारी गंभीर सिंह की देखरेख में हो रहा है। इस अवसर पर अजय फ़ौजदार, डॉ.संदीप देशवाल, कुश्मेन्द्र,हरीश चतुर्वैदी,दिलीप,ऐदल, अमरचंद आदि मौजूद रहे।