Bharatpur दीपक मित्तल ने बयाना एसडीएम का पदभार संभाला
Sep 18, 2024, 15:00 IST
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, आरएएस दीपक मित्तल ने मंगलवार सुबह उपखंड कार्यालय में बयाना एसडीएम का कार्यभार संभाल लिया। 2016 बैच के आरएएस अधिकारी दीपक मित्तल आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक हैं। कार्यभार संभालने के बाद एसडीएम मित्तल ने ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। एसडीएम मित्तल ने कहा कि सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर क्रियान्वित करना पहली प्राथमिकता रहेगी। ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर करवाने की बात कही।
