Aapka Rajasthan

Bharatpur आठवीं कक्षा के छात्र पर स्कूल के बाहर ब्लेड से हमला

 
Churu पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, गाली देने से टोकने पर स्कूली बच्चों में एक साथी स्टूडेंट पर ब्लेड से हमला कर दिया। उसके माथे समेत चेहरे पर कई जगह पर गहरे कट लगने से गहरे घाव हो गए।

खून में लथपथ घायल स्टूडेंट को राहगीरों ने कामां के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना डीग जिले के कामां कस्बे के गया कुंड मोहल्ले स्थित एक निजी स्कूल की है। घायल छात्र 8वीं क्लास में पढ़ता है।
उसने बताया- स्कूल की छुट्टी 4 बजे हुई थी। वह छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर ही निकला था कि उसी की क्लास का एक स्टूडेंट उसे बेवजह गालियां दे रहा था। जब उसे गालियां देने से टोका तो वह झगड़ने लगा।

उसके साथ अन्य स्टूडेंट भी थे। इसी बीच उसने मेरे ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपी छात्र के साथ वाले स्टूडेंट्स ने मेरे हाथ पकड़ लिए और फिर ब्लेड से हमला कर फरार हो गए।

घायल छात्र के पिता का कहना है- मैं घर पर बच्चे के आने का इंतजार कर रहा था। कुछ देर बाद मेरे पास स्कूल के एक टीचर का फोन आया। उन्होंने कहा कि आप जल्दी से जल्दी अस्पताल आ जाइए। जिसके बाद मैं अस्पताल पहुंचा।

पिता ने कहा- मेरे बच्चे की हालत काफी गंभीर है, उसके चेहरे पर कई जगह ब्लेड लगे है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि झगड़ा किस-किस के बीच हुआ है। मेरे बच्चे का काफी ब्लड बह चुका है।