Aapka Rajasthan

Bharatpur चैतन्यपुरी महाराज ने दिया प्रवचन बोले, शहीदों की कुर्बानियों को व्यर्थ ना जाने दें

 
Bharatpur चैतन्यपुरी महाराज ने दिया प्रवचन बोले, शहीदों की कुर्बानियों को व्यर्थ ना जाने दें
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर कस्बा के दिल्ली रोड़ स्थित एक निजी मैरिज होम में राजा हसन खां मेवाती के 496वें शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हरिकृपा आश्रम के स्वामी हरिचैतन्य पुरी ने उपस्थित लोगों को सं‍बोधित करते हुए कहा कि हम विश्व बंधुत्व व विश्व के कल्याण की भावना रखते हैं। परंतु उससे पूर्व अपनी जन्मभूमि इस भारत मां की समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हैं। हम अपने प्रति दूसरों के द्वारा किए अपराधों को क्षमा कर सकते है परंतु अपनी भारत मां के प्रति, मानवता के प्रति किए अपराधों को कदापि क्षमा नही कर सकते।

राष्ट्र व समाज को विभिन्न आधारों पर तोडऩे व बांटने की नीच कुत्सित व घृणित साजिशों को सफल नहीं होने देना है। हम सभी को आत्मअन्वेषण करना चाहिए कि राष्ट्र के उत्थान, विकास के लिए, आज़ादी को बर करार रखने व शान्ति का साम्राज्य स्थापित करने में हमारा क्या योगदान है। हम सभी राष्ट्रवासी ऐसा संकल्प लें कि शहीदों की कुर्बानियों को व्यर्थ न जाने दें। आज हर कोई अपने अपने अधिकार के लिए तो बहुत जागरूक है हमारा कोई विरोध नहीं परंतु हमारा कोई कर्तव्य भी है परिवार, क्षेत्र, राष्ट्र और समाज के लिए उसे भी पहुंचाने व पालन करें।

उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि वीर अमर शहीदों की कुर्बानियों को व्यर्थ न जाने दें। वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एच खान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री, उत्तराखंड की महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह, पूर्व मंत्री चंद्रराज सिंघवी, पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सादिक खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मजीद कमांडो, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष याकूब खान, पूर्व विधायक समसुल हसन, रवीन्द्रपाल सिंह परमार, नौक्षम चौधरी, हुकम सिंह छौंकर, सहित सैकडों की संख्या में लोग मौजूद थे।