Bharatpur बुद्ध विहार महासमिति ने अन्नकूट महोत्सव का किया आयोजन
Jan 9, 2025, 08:13 IST
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, बुद्ध बिहार कॉलोनी भरतपुर में स्थित हरि सदन परिवार की ओर से अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें हजारों व्यक्तियों ने पंगत में अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर जिला जाटव महासभा समिति द्वारा माल्यार्पण कर अन्नकूट के आयोजन का शुभारंभ किया।
जिसमें हजारों व्यक्तियों ने पंगत लगाकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। बुद्ध बिहार कॉलोनी में बुद्ध भगवान के भजनों का आयोजन किया गया जिसमें अन्नकूट भंडारे कमेटी के आयोजन में आयोजक हरीसिंह बाबूजी, रमेशचंद फौजी, सुरेशचंद, रवि सागर, लोकेश, जितेन्द्र, राजेश कुमार, अजीत कुमार कैन , मन्नू भगत महाराज, मास्टर भंवर सिंह, राम सिंह, विजय, विरमा देवी, ममता सागर, फूलवती आदि थे।