Aapka Rajasthan

Bharatpur शौर्य पद विजेता नायब सूबेदार का बयाना में माला पहनाकर जाट समाज ने किया सम्मान

 
Bharatpur शौर्य पद विजेता नायब सूबेदार का बयाना में माला पहनाकर जाट समाज ने किया सम्मान
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर शौर्य पदक विजेता नायब सूबेदार घनश्याम सिंह का बयाना जाट समाज की ओर से बुधवार शाम कचहरी रोड स्थित फौजदार कॉम्प्लेक्स में नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने नायब सूबेदार घनश्याम सिंह का माला और साफा पहनाने के साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में नायब सूबेदार के अदम्य साहस की सराहना करते हुए कहा कि उनको शौर्य चक्र मिलने से समूचा बयाना क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।

गौरतलब है कि गत 9 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में बयाना के गांव नगला खटका निवासी नायब सूबेदार घनश्याम सिंह को शौर्य चक्र प्रदान किया था। राष्ट्रीय राइफल्स की 55वीं बटालियन में तैनात घनश्याम सिंह ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक ऑपरेशन के दौरान लश्कर ए तैयबा के कट्टर आतंकवादी एजाज को ढेर कर नापाक मंसूबों को नाकाम किया था। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार ममता चौधरी, सीडीपीओ अनिल चौधरी, सुमरनसिंह ठाकुर, हेमंत फौजदार, एपीपी धीरज सिंह चौधरी, राजेश चौधरी एडवोकेट, हरेंद्र सिंह चौधरी, अमर सिंह खटका, पप्पू मीणा, प्रेमसिंह सूबेदार, भीमसिंह, जगवीर चौधरी, दिनेश चौधरी आदि कई लोग मौजूद रहे।