Bharatpur हो जाये सावधान! बिजली कनेक्शन की आड़ में ठग यूपीआई खातों में लगा रहे सेंध
Wed, 15 Mar 2023

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर सावधान इन दिनों प्रदेशवासियों के साथ बिजली कनेक्शन काटने या बिल अकाउंट अपडेट करने के बहाने ठगी हो रही है। भरतपुर जिले में ही रोजाना औसतन पांच से सात लोगों से लाखों रुपए ठगे जा रहे हैं। दरअसल ठगों ने ऑन लाइन ठगी के लिए बिजली कनेक्शनों को हथियार बना लिया है। जिसमें ठग कॉलर अधिकांशतः शाम पांच बजे बाद मोबाइल पर कॉल या मैसेज कर रहे हैं। कॉलर बीईएसएल या बिजली विभाग से कॉल करना बता रहे हैं। साथ ही खाता या बिल अपडेट नहीं होने की बात कह तत्काल कनेक्शन काटने की धमकी देते हैं। इस पर लोग उनकी बात मानना शुरू कर देते हैं।
ठग पहले एक लिंक भेज या एप डाउनलोड करा मोबाइल को हैक करता है। जब ठग को मोबाइल स्क्रीन दिखना शुरू हो जाती है तो वह 5-10 रुपए का यूपीआई ट्रांजेक्शन कराता है। ट्रांजेक्शन करने के दौरान लोग जैसे ही पासवर्ड डालते हैं, दूसरी ओर वह ठग को दिखाई दे जाते हैं। इसके बाद कॉलर कनेक्शन नहीं कटने का आश्वासन दे देता है। ऐसे में कनेक्शन धारक आश्वस्त हो जाता है। उस समय उसके खाते से किसी तरह का अवैध ट्रांजेक्शन भी नहीं होता। जिससे उसे अपने साथ किसी वारदात होने का शक भी नहीं होता। इसके दो-तीन दिन बाद ठग खाते से रुपए निकाल लेता है।