Bharatpur बाल पाठशाला संचालक दिगंबर सिंह को सम्मानित किया
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, विजय नगर कॉलोनी हीरादास स्थित निशुल्क बाल पाठशाला के संस्थापक दिगंबर सिंह को उनके सामाजिक एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। सिंह चार वर्षों से जरूरतमंद बच्चों के लिए बाल पाठशाला चला रहे हैं, जिसमें करीब 125 बच्चे अध्ययनरत हैं। समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को भोजन, पानी व राशन की व्यवस्था तथा सर्दियों में गर्म कपड़े, कंबल आदि की व्यवस्था आदि के साथ ही विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य किए जाते रहे हैं।
जिसके लिए बौद्ध जागृति मंच सेवा संस्था के प्रतिभा सम्मान समारोह एवं राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के शैक्षिक सम्मेलन में दिगंबर सिंह को सम्मानित किया गया तथा बाल पाठशाला के कार्यों की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर सांसद संजना जाटव व विधायक सुभाष गर्ग ने की तथा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमर सिंह व मुख्य वक्ता प्रोफेसर अरविंद वर्मा थे।
