Bharatpur बैकफुट पर प्रशासन, 19 अक्टूबर से मेला मैदान में लगेगी प्रदर्शनी

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला की जमीन को पशु महाविद्यालय को आवंटित करने के बाद छिड़ी रार के बाद अब मेला मैदान पर ही मेला लगने पर मुहर लग गई है। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 19 से 27 अक्टूबर तक जसवंती प्रदर्शनी मेला मैदान में होने वाले श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला के संबंध में गठित मेला सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जिला कलक्टर ने मेले में आने वाले लोगों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए आम रास्तों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। पुलिस को निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के लिए पर्याप्त संख्या में जाप्ता तैनात करने के साथ निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल किए जाएं। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि मेला अवधि में अस्थाई चिकित्सालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें, इसमें चिकित्साकर्मी के साथ पर्याप्त मात्रा में दवाओं की व्यवस्था रखें। नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि मेला ग्राउंड का अवलोकन कर आवश्यक निर्माण कार्य एवं सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ अग्निशमन वाहन भी तैनात करें।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि मेले में नियंत्रण कक्ष में एनाउंसमेंट की व्यवस्था के साथ ही संबंधित विभागों के प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले विभिन्न प्रकार के झूले, सर्कस एवं अन्य मनोरंजन के साधनों मौत का कुआं, जादू का शो, डांसिंग ट्रेन सहित अन्य गतिविधियों के लिए मानवीय दृष्टिकोण से सुरक्षित होने पर ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें। बैठक में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सदस्य चुन्नी कप्तान ने कुश्ती दंगल की राशि में बढ़ोतरी करने एवं कुश्ती भारतीय परम्परागत तरीके से मिट्टी के अखाड़े में कराने का सुझाव दिया। बैठक में एडीएम शहर श्वेता यादव, जिला परिषद के सीईओ दाताराम, नगर निगम आयुक्त बीना महावर, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, एसडीएम सृष्टि जैन, सीओ नगेन्द्र कुमार, सीएमएचओ डॉ. लक्ष्मण सिंह, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक संजय जौहरी आदि मौजूद रहे।