Bharatpur एलायंस क्लबों ने पौधे लगाए और पक्षियों के लिए फीडर बांधे
Jun 11, 2024, 13:00 IST

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल भरतपुर द्वारा इंटरनेशनल प्रेसीडेंट एलीसी बालचंद्रन एवं इंटरनेशनल वाइस प्रेसीडेंट के मुख्य आतिथ्य एवं राजेन्द्र प्रसाद शर्मा इंटरनेशनल डायरेक्टर व ओंकार सिंह संधु प्रांतपाल की अध्यक्षता में रनजीत नगर स्थित पार्क में पोधारोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया गया। साथ ही ग्रीष्म में पक्षियों के पीने को परिन्डे लगाने का अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर डॉ. सुशील पाराशर, मुनेश , खेमचंद गुप्ता, सत्यदेव आर्य, पूर्व प्रांतपाल व संयोजक के.पी. सिंह एवं मनोज झालानी ने एक - एक पौधा लगाया।