Bharatpur वेतन वृद्धि के लिए 8 हजार रुपए घूस मांग रहा था एडीईओ, एसीबी ने दबोचा

परिवादी ने बताया कि वह जयपुर में तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत था। वहां से न्यायालय के आदेश पर भरतपुर आ गया। 28 अगस्त 2022 को डीईओ रामेश्वर दयाल बंसल की ओर से एक आदेश निकाला गया जिसमें परिवादी शिक्षक को परिवीक्षा काल दुबारा से पूरा करने को कहा गया। इसी वर्ष 10 मई को दुबारा से वही आदेश निकला था। जिसे लेकर परिवादी शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय एडीईओ के पास भरतपुर पहुंचा। आरोपी एडीईओ ने संशोधित आदेश निकाले के लिए आठ हजार रिश्वत की मांग की और मांग करते हुए कहा कि उनके कार्यालय में कुर्सियां ठीक नहीं है, नई कुर्सियां लानी है जिसके लिए पैसे की ज़रुरत है। इस मामले की शिकायत परिवादी ने जयपुर एसीबी को की थी।
पिछले वर्ष नवंबर माह में भी एक एडीईओ को जयपुर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था। एडीईओ गोपाल कुंतल और उनके सहायक कर्मचारी भुवनेश चंसौरिया को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। रिश्वत की यह राशि पोषाहार वितरण के 1.37 लाख रुपए के बिल पास कराने की एवज में मांगे गए थे। सुरेंद्र सिंह एडिशनल एसपी एसीबी धौलपुर ने बताया 19 मई को धौलपुर एसीबी को एडीईओ प्रारंभिक शिक्षा के एक शिक्षक से संशोधित आदेश निकालने को लेकर रिश्वत की मांग की शिकायत मिली थी। जिसके बाद परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सही पाया गया। एडीईओ सुनील अग्रवाल को आठ हजार की रिश्वत के साथ पकड़ा है।