Aapka Rajasthan

Bharatpur आरोपी यूपी, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में चल रहा था फर्जी घर आश्रम, पुलिस ने पकड़ा

 
Bharatpur आरोपी यूपी, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में चल रहा था फर्जी घर आश्रम, पुलिस ने पकड़ा
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर छत्तीसगढ के रहने वाले शुभम आडवाणी द्वारा अपनाघर आश्रम भरतपुर के दस्तावेजों का फर्जी तरीके से उपयोग कर तीन राज्यों में अपनाघर आश्रम के नाम से कार्यालय खोल लिए और संस्था का पैन नंबर का भी उपयोग किया गया। संस्था के सारे दस्तावेज बेवसाइट पर हैं और वहीं से शुभम आडवाणी द्वारा इनका उपयोग किया गया। जब इनके किए गए फर्जीवाड़े के बारे में संस्था पदाधिकारियों को पता चला तो संस्था के विस्तार प्रभारी शैलेन्द्र त्यागी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल द्वारा लखनऊ पहुंचकर शुभम आडवाणी को विभूति नगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कराकर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई। इनके द्वारा उत्तरप्रदेश के लखनऊ, महाराष्ट्र के पुणे एवं छत्तीसगढ के रायपुर में संस्था के नाम से फर्जी कार्यालय खोले गए है।

अब इनके खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे व छत्तीसगढ के रायपुर में भी एफआईआर कराने की प्रक्रिया जारी है। शुभम आडवाणी के पास से लखनऊ पुलिस द्वारा 700 मोबाइल सिम भी बरामद की गई है एवं पुलिस द्वारा अब आरोपी शुभम से गहन पूछताछ की जा रही है। वहीं शुभम आडवाणी द्वारा संस्था के नाम से फर्जी कार्यालय खोलकर संदिग्ध गतिविधियां संचालित करने पर पुणे में एफआईआर दर्ज करने व संबंधित समस्त दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए के लिए माझा घर फाउंडेशन पुणे के संस्थापक राजीव अग्रवाल को अपनाघर आश्रम भरतपुर द्वारा अधिकृत किया गया है। संस्था द्वारा ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए एक सेल का भी गठन किया जाएगा एवं समाज को बताया जाएगा कि अपनाघर आश्रम सेवा के अतिरिक्त दूसरा कोई कार्य नहीं करता है तथा सभी ब्रांच बेवसाइट मौजूद है, इसके अतिरिक्त कोई कार्यालय नहीं है।