Aapka Rajasthan

Bharatpur अवैध शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

 
Bundi सीएचसी में संविदा कर्मचारी से मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, थाना पुलिस नेखटका नहर के पास अवैध रूप सेशराब ले जाते हुए एक जने कोगिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशीशराब के 56 पव्वा बरामद किए है।खेरिया मोड़ चौकी प्रभारी घनश्यामने बताया कि अवैध शराब केखिलाफ चलाए जा रहे अभियान केतहत पुलिस को सूचना मिली किएक व्यक्ति अवैध शराब लेकरखटका नहर से होकर जा रहा है

।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांवब्रह्मवाद निवासी मोहन सिंह जाटवको गिरफ्तार किया है।