Aapka Rajasthan

Bharatpur 8वीं बोर्ड परीक्षा 21 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक होंगी, तैयारी में जुटे छात्र

 
Bharatpur 8वीं बोर्ड परीक्षा 21 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक होंगी, तैयारी में जुटे छात्र 
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर पंजीयक विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है और इस बार परीक्षाएं 21 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी, जिनका समय दोपहर बाद 2 बजे से लेकर 4.30 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में इस बार स्टूडेंट्स को अब 5 किमी दूर परीक्षा देने नहीं जाना होगा और परीक्षा केन्द्र नजदीक ही बनाए गए हैं। यही वजह है कि इस बार 50 से ज्यादा नए परीक्षा केन्द्र सहित कुल 302 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 51 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। खास बात ये है कि पिछले साल 15 किमी दूर केन्द्र बनाने से नन्हे-मुन्हे परीक्षार्थियों के सामने समस्या खड़ी हो गई थी और काफी विरोध के बाद वैर के गोविंदपुरा को उप केन्द्र बनाना पड़ा था। परंतु इस बार उसको भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।