Aapka Rajasthan

Bharatpur 770 खिलाड़ियों के टारगेट पर होंगे 132 मेडल, राहुल नगरवाल से गोल्ड की उम्मीद

 
Bharatpur 770 खिलाड़ियों के टारगेट पर होंगे 132 मेडल, राहुल नगरवाल से गोल्ड की उम्मीद
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर  शहर में आज से तीरों की बौछारशुरु हो जाएगी। जूनियर नेशनलएनटीपीसी तीरंदाजी चैंपियनशिपकी मेजबानी करने के लिएसीजीआई का मैदान तैयार है,देशभर से खिलाड़ी भी भरतपुरपहुंच चुके हैं और मेडल जीतनेके लिए अभ्यास में जुटे हैं।चैंपियनशिप में 132 मेडलों केलिए 770 तीरंदाज निशानासाधेंगे। जिसमें 44 गोल्ड, 44सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज मेडलशामिल हैं। राजस्थान तीरंदाजीसंघ के महासचिव सुरेंद्र ​सिंहगुर्जर ने बताया कि चैंपियनशिपके पहले दिन सुबह 8 बजे सेरिकर्व कैटेगरी के मैच खेलेजाएंगे। जो कि 17 नवंबर तकचलेंगे। पिछले साल 2022 में गोवा के पणजीमें आयोजित हुई जूनियर नेशनलतीरंदाजी चैंपियनशिप में महाराष्ट्र नेशानदार प्रदर्शन करते हुए 18 मेडलजीतकर चैंपियनशिप पर कब्जा कियाथा, जिसमें 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। वहींराजस्थान की टीम 2 गोल्ड, 2 सिल्वरसहित 4 मेडल के साथ चौथे स्थानपर रही थी। जिसमें प्रिया गुर्जर नेसिल्वर मेडल दिलाया था, वहीं महिलावर्ग में टीम ने गोल्ड जीता था।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान की सीनियरटीम में भरतपुर के राम मोहन चौहान का हुआ चयन

राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान की सीनियररणजी ट्रॉफी टीम बनाने हेतु लगाए जा रहे रणजीट्रॉफी कैम्प में भरतपुर केओपनर बैट्समैन अव्यांश सिंहका चयन हुआ है। सचिवशत्रुघन तिवारी ने बताया कियह कैम्प जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में 17 नवंबरसे आयोजित किया जाएगा। इसकैम्प में पूरे राजस्थान से 25खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अव्यांश सिंहपूर्व में अंडर-14 राजस्थान तथा आरपीएल कीटीमों में भी खेल चुके हैं।

बीसीसीआई द्वारा 25 नवंबर से चंडीगढ़ में आयोजितकी जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में भरतपुर जिले केओपनर बल्लेबाज राम मोहन चौहानका राजस्थान की सीनियर 16सदस्यीय टीम में चयन हुआ है।जिला क्रिकेट संघ भरतपुर केसचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कियह प्रतियोगिता 25 नवंबर से 5दिसंबर तक चंडीगढ़ मे आयोजितहोंगे तथा पिछले दिनों आरसीए द्वारा आयोजित की गईराजस्थान की सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में किए गएबेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान की सीनियरटीम में चयन किया गया है एवं राम मोहन चौहान पूर्वमें अंडर-19 और अंडर-23 राजस्थान की टीमों में भीखेल चुके हैं।