Bharatpur 770 खिलाड़ियों के टारगेट पर होंगे 132 मेडल, राहुल नगरवाल से गोल्ड की उम्मीद

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान की सीनियरटीम में भरतपुर के राम मोहन चौहान का हुआ चयन
राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान की सीनियररणजी ट्रॉफी टीम बनाने हेतु लगाए जा रहे रणजीट्रॉफी कैम्प में भरतपुर केओपनर बैट्समैन अव्यांश सिंहका चयन हुआ है। सचिवशत्रुघन तिवारी ने बताया कियह कैम्प जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में 17 नवंबरसे आयोजित किया जाएगा। इसकैम्प में पूरे राजस्थान से 25खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अव्यांश सिंहपूर्व में अंडर-14 राजस्थान तथा आरपीएल कीटीमों में भी खेल चुके हैं।
बीसीसीआई द्वारा 25 नवंबर से चंडीगढ़ में आयोजितकी जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में भरतपुर जिले केओपनर बल्लेबाज राम मोहन चौहानका राजस्थान की सीनियर 16सदस्यीय टीम में चयन हुआ है।जिला क्रिकेट संघ भरतपुर केसचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कियह प्रतियोगिता 25 नवंबर से 5दिसंबर तक चंडीगढ़ मे आयोजितहोंगे तथा पिछले दिनों आरसीए द्वारा आयोजित की गईराजस्थान की सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में किए गएबेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान की सीनियरटीम में चयन किया गया है एवं राम मोहन चौहान पूर्वमें अंडर-19 और अंडर-23 राजस्थान की टीमों में भीखेल चुके हैं।