Bharatpur साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, डीग जिले की कामां थाना पुलिस ने 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मोबाइल फर्जी सिम जब्त की गई हैं। दबिश के दौरान 1 साइबर ठग भागने में कामयाब रहा। बाकी 6 साइबर ठगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। सभी साइबर ठग गिरोह बनाकर लोगों को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देते हैं। जिसके बाद उन्हें सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर ठगी करते हैं।
कामां थाने के ASI सुखदेव सिंह ने बताया- मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि भोजन थाली इलाके में 7 लोग एक साथ साइबर ठगी कर रहे हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां मंदिर के पास खाली पड़ी जगह पर 7 व्यक्ति मोबाइल चलाते नजर आये। जैसे ही पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे तो, वह पुलिस की टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। जिसमें से 1 आरोपी खड़ी फसल का फायदा उठाकर भाग गया। 6 आरोपियों को मौके से पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान आरोपियों से मोबाइल, फर्जी सिम मिले। मोबाइल को चेक किया तो उसमें लड़कियों की अश्लील वीडियो फोटो, लोगों को ब्लैकमेल करने के मैसेज मिले। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह गिरोह बनाकर इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का उपयोग कर लोगों को इंडियन रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देते हैं। जिसके बाद उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते और उनसे ठगी करते हैं।