Aapka Rajasthan

Bharatpur शादीशुदा चाची से भतीजे को अफेयर पड़ा महंगा, परिवार ने पकड़कर पीटा

 
Bharatpur शादीशुदा चाची से भतीजे को अफेयर पड़ा महंगा, परिवार ने पकड़कर पीटा
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर  शादीशुदा मामी के साथ भांजे को अफेयर करना महंगा पड़ गया। मायके मिलने पहुंचा तो परिवार के लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस युवक चंगुल से छुड़ाकर थाने लाई। इसके बाद महिला और युवक पक्ष के लोग मौके पर मौजूद रहे। महिला दूर के रिश्ते में युवक की मामी लगती है। मामला भरतपुर के बयाना का है। घटना सिंघानखेड़ा में बुधवार दोपहर को हुई। जानकारी के अनुसार बयाना के सिंघानखेड़ा निवासी 34 वर्षीय महिला की शादी डीग जिले में करीब 10 साल पहले हुई थी। महिला का रिश्ते में भांजा लगने वाले कबई गांव निवासी 25 वर्षीय विकास (बदला हुआ नाम) से पिछले काफी समय से अफेयर चल रहा था। इसी के चलते पति से अनबन होने के कारण महिला पिछले चार महीने से अपने मायके में रह रही थी। बुधवार को युवक महिला से मिलने उसके गांव सिंघानखेड़ा पहुंच गया और महिला को अपने साथ ले जाने लगा। तभी महिला के परिजनों को पता लग गया और युवक की पकड़कर धुनाई लगा दी।

इस पर युवक ने घटना की सूचना फोन पर अपनी मां को दे दी। इसके बाद मां ने कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। कंट्रोल की सूचना पर बयाना कोतवाली पुलिस गांव पहुंची और युवक को महिला के परिजनों के चंगुल से छुड़ाकर लाई। युवक के पिता भरतपुर पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात हैं। बयाना थाना हैड कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव सिंघानखेड़ा में कुछ लोगों के युवक की पिटाई कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर लाई थी। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से घटना को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। विकास की मां ने बताया कि हमने कई बार अपने लड़के को इस महिला से बातचीत करने और संबंध रखने से मना किया था। लेकिन वह नहीं माना। महिला भी मेरे बेटे को बातचीत करने के लिए उकसाती थी।