Aapka Rajasthan

Bharatpur हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर बोले- केंद्र और राज्य की सरकारें कमजोर लोगों का शोषण करती

 
Bharatpur हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर बोले- केंद्र और राज्य की सरकारें कमजोर लोगों का शोषण करती
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर डीग जिले के जनूथर में सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने जन सभा को संबोधित किया। दोनों पार्टियों के गठबंधन कर नेम सिंह फौजदार को अपना प्रत्याशी बनाया है।नेम सिंह फौजदार विधानसभा 2023 में चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद ने नेम सिंह फौजदार को वोट देने की अपील की। इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा- देश अभी सही मायनों में आजाद नहीं हुआ है। आजादी के मायने देश के कमजोर तबकों की खुशहाली के साथ उन्हें बराबरी का दर्जा हासिल होने से है। जो अभी भी दिखाई नहीं देता। केंद्र और राज्य की सरकारें लगातार कमजोर तबके के लोगों का शोषण करती हैं।

भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध चरम पर है। बीजेपी धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों को नष्ट देगी। यह सोच उनकी मानसिकता को उजागर करता है। हम सभी को समान रूप से बराबरी का दर्जा देने में विश्वास रखते हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह निस्वार्थ भाव से क्षेत्र में सेवा करते आ रहे हैं। यदि आप अपने सेवक को विधानसभा में चुनकर भेजेंगे तो, निश्चित रूप से क्षेत्र के किसान, गरीब नौजवान को फायदा मिलेगा।

रुदावल में 26 से शुरूहोगी श्रीराम लीला

श्री रामलीला कमेटी रुदावल द्वारारामनिवास कॉलोनी में आयोजितरामलीला मंचन का शुभारंभ सोमवारको गणेश, भूमि पूजन व ध्वजारोहणके साथ हुआ।श्रीराम लीला 26नवम्बर की रात्रि आठ बजे से पार्वतीसंवाद के साथ शुरू होगी। पंडितनंदराम व्यास ने मंत्रोच्चार के साथधरती माता की पूजा-अर्चना कराकरध्वजारोहण करके रामलीला कीतैयारियों का शुभारंभ कराया।रामलीला का आयोजन 26 नवम्बरसे 24 दिसम्बर तक किया जाएगा।जिसमें लोगों को धार्मिक भावनाओं सेजागृत कर भगवान श्रीराम  के चरित्रपर मंचन किया जाएगा। रामलीला कामंचन प्रतिदिन शाम 8 बजे से रात्रि 11बजे किया जाएगा।