Aapka Rajasthan

Bharatpur जवाहर नवोदय स्कूल में भामाशाह ने पंखे, कूलर और बिजली का सामान भी दिया

 
Bharatpur जवाहर नवोदय स्कूल में भामाशाह ने पंखे, कूलर और बिजली का सामान भी दिया

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर भुसावर के गांव छोंकरवाडा कला स्थित जवाहर नवोदय स्कूल परिसर में भामाशाह के मूल निवासी एवं किरण ग्रुप के चेयरमैन रमेश गुप्ता, ऋषि किरण लॉजिस्टिक प्रा.लि., एन.आर. गुप्ता चेरिटेबेल ट्रस्ट गांधीधाम के द्वारा नवनिर्मित अतिथि कक्ष का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवोदय स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा भारद्वाज रही, जबकि पूर्व जिला प्रमुख द्वारिका प्रसाद गोयल ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्येंद्र चौधरी, ममता शर्मा व गिरीश चतुर्वेदी रहे।

संस्था की प्रिंसिपल प्रतिभा भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा ही शेरनी का दूध है, जिस व्यक्ति के पास शिक्षा है वह व्यक्ति जीवन में कभी भी असफल नहीं हो सकता। प्रतिभा भारद्वाज ने बताया कि गांव के मूल निवासी व किरण ग्रुप के चेयरमैन रमेश गुप्ता, महेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता एवं ऋषि गुप्ता ने जवाहर नवोदय स्कूल में पीने के पानी की समस्या के लिए ट्यूबवेल मय मोटर के लगवाया और बच्चों के परिजनों की बैठक व्यवस्था के लिए अतिथि कक्ष का निर्माण कराया। साथ ही एक दर्जन सीमेंट की बैंच, चार पंखे, कूलर एवं बिजली का सामान उपलब्ध करवाया है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण की शुद्धता और हरियाली के लिए एक हजार से अधिक छायादार एवं फलदार पौधे उपलब्ध कराएं और उनकी सिंचाई व्यवस्था भी कराई है। जिसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं।