Aapka Rajasthan

Bharatpur न्यौठा में शुरू होगा बाबूबाबा का मेला, तैयारियां पूरी, निकलेगी कलश यात्रा

 
Bharatpur न्यौठा में शुरू होगा बाबूबाबा का मेला, तैयारियां पूरी, निकलेगी कलश यात्रा

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर गांव न्यौठा में कल बाबू बाबा का मेला शुरू होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर को भव्य रोशनी से सजाया गया है। बाबू बाबा का मेला मेला कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि कल 16 सितंबर से मेला शुरू होगा, जो 17 सितंबर तक चलेगा। कल कलश यात्रा निकाली जाएगी और गायत्री परिवार की टोली द्वारा शाम को दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। शाम को 3 बजे से लम्बी कूद गोला फेंक प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 1100 रुपए और शील्ड तथा दूसरी स्थान पर आने वाली टीम को 501 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। कमेटी के सदस्य ने बताया कि 17 सितम्बर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अन्न कुट प्रसाद वितरण, रागनी कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया जाएगा और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा। सहायक आचार्य फिजीशियन एस.एम.एस डॉ. राजेन्द्र कसाना, सहायक आचार्य शिशु रोग विशेषज्ञ जेके लोन डॉ. उमेश गुर्जर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मन धाकड़, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. विश्राम गुर्जर, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र तमर सहित कई डॉक्टर शिविर में मौजूद रहेंगे।

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

नगर परिषद की ओर से आयोजित हो रहे श्री जवाहर प्रदर्शनी बृज यात्रा मेले के अंतर्गत शुक्रवार को नेहरू पार्क में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कवि डॉ हरिओम पंवार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कवि सुरेश अलबेला, जानी वैरागी,कविता तिवारी,मारुति नंदन, सुरेंद्र सार्थक,प्रवीण पंडित ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कवियों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कवि शैलेष ने किया। इस मौके पर एसडीएम रवि कुमार गोयल,एडिशनल एसपी गुमना राम,नगर परिषद आयुक्त नरसी लाल मीणा,नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया, उपसभापति मनोहर लाल शर्मा,गौरव जांगिड़,राजाराम,छत्रपाल सिंह गुर्जर सहित नगर परिषद स्टाफ व बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे।