Aapka Rajasthan

Bharatpur स्कूलों में दाखिले के लिए उम्र की गणना अब 31 जुलाई से की जाएगी, आदेश जारी

 
Bharatpur स्कूलों में दाखिले के लिए उम्र की गणना अब 31 जुलाई से की जाएगी, आदेश जारी 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की प्रवेश के समय उम्र की गणना अब 31 मार्च की बजाय 31 जुलाई या प्रवेश तिथि बढ़ने तक की जायेगी। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने आदेश दिए है कि अब प्रवेश के समय 5 साल की आयु पूरी करने वाले बालक सीधे पहली कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे।दरअसल स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र 5 वर्ष की गणना 31 मार्ग को आधार मानकर की जाती थी। इससे 31 जुलाई तक 5 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बच्चों को 31 मार्च को निर्धारित आयु 5 साल पूर्ण नहीं होने से शाला दर्पण पोर्टल पर प्रवेश नही मिल पा रहा था।

ऐसे में स्कूलों में बच्चो को बाल वाटिका की शिशु कक्षा में प्रवेश दिया जा रहा था। जबकि प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक थी। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 5 साल की उम्र 31 मार्च तक मानी गई थी। वहीं हर साल सरकारी स्कूलों में प्रवेश जुलाई माह के अंत तक होते है। अब विभाग ने संशोधन कर नए आदेश जारी किए है। शिक्षा ग्रुप 5 के सहायक शासन सचिव विजय सिंह की ओर से जारी आदेश में शैक्षिक सत्र 23 - 24 में प्रवेश के लिए आयु गणना 31 मार्च के स्थान पर 31 जुलाई तथा प्रवेश तिथि बढ़ाने पर निर्धारित अंतिम तिथि तक करने के निर्देश दिए है। अब शाला दर्पण पोर्टल पर इन आदेश के अनुसार संशोधन कर बच्चों के प्रवेश हो सकेंगे।

दो प्रशिक्षकों ने 7 दिन तक 69 महिला शिक्षकों को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

रूपवास कस्बे में चल रहे सात दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन सीबीईओ संध्या सिंह के मुख्यआतिथ्य व आरपी तेजपाल सिंह की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा, राजवीर परमार, ललिता शर्मा, संध्या सिकरवार, लोकेंद्र सिंह रहे। शिविर में 69 महिला संभागियों को दो प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। सीबीईओ संध्या सिंह ने कहा कि आपने शिविर में जो कुछ भी सीखा है। उसे अपने स्कूल की बच्चियों को जरूर सिखाएं। क्योंकि शिक्षक का सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य छात्राओं के मन में से डर को निकालना है। इससे बालिकाएं पढ़ाई में मन लगा सके। व्यवस्थापक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक की 69 महिला शिक्षकों को गुड़ टच व बेड टच के बारे में गहनता से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ललिता शर्मा, संध्या सिकरवार ने बताया कि सभी महिला संभागियों को जुडो कराटे, प्रहार, अपने आप को बचाने व सामने वाले के चंगुल से छूट कर भागने जैसे काम सिखाएं।