Aapka Rajasthan

Bharatpur नगर में ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 
Ajmer में युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, पुलिस ने डीजे साउंड सैट कोसस्ते दामों में बेचने का ऑनलाइनफर्जी विज्ञापन देकर ठगी के मामलेमें एक आरोपी युवक को गिरफ्तारकिया है। साथ ही उसके कब्जे से दोमोबाइल बरामद किए हैं।थानाधिकारी विनोद कुमार मीना नेबताया कि हैड कांस्टेबल नेमीचंद केनेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा डीगरोड पर गांव बुर्जा से सुंदरावली रोडस्थित एक खेत पर दबिश देकरमनीष पुत्र किशन जाटव निवासीदुंदावल को गिरफ्तार किया है।

साथही उक्त युवक के कब्जे से दोमोबाइल बरामद किए गए है।पूछताछ में आरोपी मनीष जाटवने अनजान व्यक्तियों को ऑनलाइनसस्ते दामों पर डीजे साउण्ड सैटबेचने का फर्जी विज्ञापन देकर फर्जीबैंक एकाउंट में रुपए डलवानाबताया है।