Aapka Rajasthan

Bharatpur थाना परिसर में ग्राम रक्षकों के सदस्यों की बैठक : कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी

 
Bharatpur  थाना परिसर में ग्राम रक्षकों के सदस्यों की बैठक : कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी

भरतपुर न्यूज डेस्क,  ग्राम रक्षक योजना के जिला प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कसाना की अध्यक्षता में बुधवार को बयाना थाना परिसर में ग्राम रक्षक दल के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को उनके कर्तव्य एवं उत्तरदायित्वों के बारे में बताया गया। उन्होंने ग्राम रक्षकों को जनता और पुलिस के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बताया।

उन्होंने ग्राम रक्षक योजना को अपने हाथों में अपने गांव की सुरक्षा बताते हुए ग्रामीणों को समझाइश दी कि वे स्वयं की सुरक्षा व ग्राम रक्षक के कर्तव्यों व दायित्वों के लिए आत्म निर्भर होकर पुलिस का सहयोग करें. ग्राम रक्षक योजना का उद्देश्य एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना है, जिससे न केवल ग्रामीणों तक पुलिस की पहुंच बढ़े, बल्कि ग्रामीण बिना किसी झिझक और बिना किसी दबाव के अपनी शिकायत पुलिस को बता सकें.

उन्होंने सभी ग्राम प्रहरियों से कहा कि वे जिम्मेदारी और निष्पक्षता से काम करें। उच्चाधिकारियों से समय-समय पर प्राप्त होने वाले निर्देशों की जानकारी ग्राम रक्षकों को दी जायेगी। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी गांवों के ग्राम रक्षक उपस्थित थे.