Bharatpur टैक्स जमा नहीं करने वाले 1864 वाहनों की धरपकड़ शुरू, 200 ट्रक सीज

अतः वाहन स्वामी अपने ट्रकों का टैक्स तत्काल जमा कराए। जिले में 13559 वाहनों के विरूद्व ई-रवन्ना के चालान माइन्स विभाग की वेबसाइट से दर्ज होकर परिवहन विभाग को प्राप्त हुए है। ई-रवन्ना के चालानों से संबधित सभी वाहन मालिकों को नियमानुसार सुनवाई का उचित अवसर देने हेतु वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, किन्तु वाहन स्वामियों के द्वारा एमनेस्टी योजनांतर्गत ई-रवन्ना के चालानों के निस्तारण में अपेक्षित रूचि नहीं ली जा रही है।
ई-रवन्ना के मामलों में ट्रैक्टर मालिकों द्वारा विशेष रूचि दिखायी जा रही है। अब तक 478 ट्रैक्टर के मालिकों ने 23 लाख 90 हजार की राशि जमा कराई है। अब तक 738 वाहनों के ई-रवन्ना चालानों का निस्तारण हो चुका है, जिससे परिवहन विभाग को 37 लाख रुपए से अधिक प्रशमन राशि प्राप्त हो चुकी है। ई-रवन्ना के मामलों में ऐसा भी देखने को मिला है कि कुछ वाहन स्वामियों के द्वारा ई-रवन्ना के प्रकरणों का निस्तारण माननीय न्यायालय में जाकर कराया है, जबकि एमनेस्टी योजना के तहत उनका निस्तारण कम राशि में भी हो सकता था।