Rajasthan में यहाँ कुश्ती प्रतियोगिता की अनुमति नहीं मिलने पर 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के डीग जिले में कुश्ती दंगल की परमिशन नहीं मिलने से नाराज नगर पालिका कामां (Municipal Corporation Kaman) के 15 पार्षदों ने डिपार्टमेंट ऑफ लोकल बॉडीज (DLB Jaipur) को अपना इस्तीफा भेज दिया. इससे पहले पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल के नेतृत्व में डीग कलेक्टर और भरतपुर आईजी से मुलाकात करके दंगल की परमिशन मांगी थी. मगर, अधिकारियों ने स्वीकृति नहीं दी थी.
कुश्ती दंगल से ही है मेले की पहचान
डीग जिले में हर साल जवाहर प्रदर्शनी मेले के बाद 5 सितंबर से कामां कस्बे के अंदर विख्यात भोजन थाली परिक्रमा मेले का आयोजन होता है. इस मेले की सबसे बड़ी पहचान यहां पर लगने वाले विशाल कुश्ती दंगल से होती है. इस दंगल में लड़ने के लिए दूर दराज से बड़े-बड़े नामी पहलवान आते हैं. लेकिन इस साल जब नगर पालिका कामां ने जिला प्रशासन से कुश्ती दंगल लगवाने के लिए अनुमति मांगी, तो अधिकारियों ने साफ इनकार कर दिया.
नौक्षम चौधरी ने की अधिकारियों से बात
राजस्थान में राजा महाराजाओं के समय से कुश्ती दंगल आयोजित करने की प्रथा रही है. लेकिन इस साल आयोजन की अनुमति नहीं मिलने से क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी के चलते कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने जम्मू-कश्मीर विधासभा चुनाव होने के बावजूद डीग के उच्च अधिकारियों से फोन के जरिए बातचीत की और कुश्ती दंगल करवाने की मांग की है. लेकिन प्रशासन रिपोर्ट के अनुसार, सांप्रदायिक सद्भाव को देखते हुए दंगल कराने की अनुमति नहीं दी जा रही है.