Aapka Rajasthan

Bharatpur रुदावल में क्षेत्र वर्चस्व अभियान में 15 लोग गिरफ्तार

 
Jodhpur में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, वीडियो में देखें इंदिरा गाँधी नहर कब बनी

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, आईजी राहुल प्रकाश द्वारा चलाए जा रहे दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत रुदावल थाना पुलिस ने एक स्थायी वारंटी सहित 5 जनों तथा उच्चैन थाना पुलिस ने 10 जनों को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने स्थाई वारंटी कल्ला उर्फ ​​उत्तम गुर्जर निवासी ग्राम ऐलू, राजेश गुर्जर निवासी ग्राम ऐलू, राजेश जाट निवासी सादपुरा, रामवीर गुर्जर निवासी ग्राम चांदोली, रवि कुमार राजपूत को गिरफ्तार किया है। शांति भंग करने के आरोप में खेड़ा ठाकुर निवासी मो.

उच्चैन थानाप्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उच्चैन निवासी रमेश जाटव, मामटोली निवासी वारंटी भोलाराम जाट, मिलकपुर निवासी वारंटी वेदप्रकाश प्रजापत व नगला तेहरिया निवासी गंभीर सिंह, हेलक निवासी रवि जाट, राजा बाबू जाटव, मुकेश को गिरफ्तार किया। उच्चैन निवासी भोलू जाटव, सुखवीर जाटव, शिवकांत जाटव को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया।