Barmer सिवाना में जलभराव से घरों से निकलना मुश्किल
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, स्टेट हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी ने अधूरा नाला बनाया है। इससे बरसात के दिनों में गलियों व घरों में पानी जमा हो जाता है। उपखंड क्षेत्र के मेली गांव की अंबेडकर कॉलोनी में ठेकेदार ने सड़क के किनारे नाला नहीं बनाकर रहवासियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। बरसात के दिनों में जलभराव होने से स्थानीय रहवासियों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्टेट हाईवे के ठेकेदार ने अपनी मर्जी से सड़क को अधिक ऊंचाई पर बना दिया है तथा जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं की है। इससे अंबेडकर कॉलोनी की गलियों व घरों में पानी घुसने से स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।
उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के समय ठेकेदार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि यहां जल निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण कराया जाएगा। लेकिन 3-4 साल बीत जाने के बाद भी नाली का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे हर साल बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से कई बार जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग व सड़क ठेकेदार को अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण दलाराम, विशना राम, तेजाराम, नगाराम, घेवर राम, भैरा राम, तेजाराम, सुजा राम, दुदाराम, रमेश कुमार, खेमाराम, चेला राम, जोगाराम, मोती राम, मूल चंद,
सुरेश कुमार, केशा राम ने बताया कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्टेट हाईवे जाम कर धरना दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के समय ठेकेदार ने पंचायत से पेट्रोल पंप तक नाले का निर्माण करवाने का वादा किया था। लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से बस स्टैंड मुख्य नाले से टावर के पास वाली गली तक करीब 100 मीटर नाला बनाकर इतिश्री कर ली। उस समय ग्रामीणों ने मुख्य नाले से पेट्रोल पंप तक नाला बनाने की मांग प्रमुखता से की थी। जिस पर ठेकेदार ने अगले हिस्से में बनाने का वादा किया था। लेकिन अभी तक नाले का निर्माण नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों को खास कर बरसात के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।