Aapka Rajasthan

Barmer औजारों की पूजा कर मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

 
Barmer  औजारों की पूजा कर मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मजदूर कार्यालय में प्लास, पेचकस, टेस्टर, सेफ्टी टूल, कलम और अन्य औजारों की पूजा अर्चना करके श्रमिक दिवस मनाया। महामंत्री नरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र छंगाणी की अध्यक्षता में स्थानीय विद्युत श्रमिक कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर अर्चना की गई। प्रदेश प्रवक्ता खीमकरण खींची ने कहा कि विश्वकर्मा आदिकाल के कुशल शिल्पी थे। जनक गहलोत ने भी संबोधित किया। सतीश पूनड़, नवीन नायक, मंगुराम कोली, दीपक सिंधी, अंकुर वर्मा, हिंगलाजदान, बाबूसिंह, ईश्वर सिंह, आईदान सिंह इंदा, प्रेम माली व शोभसिंह उपस्थित रहे।

भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस मनाया गया। स्थानीय रॉय कॉलोनी स्थित जांगिड़ पंचायत भवन में पूजन दिवस को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जांगिड़ पंचायत के सचिव राजेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह भगवान विश्वकर्मा का अभिषेक व पूजन किया गया तथा औजारों की पूजा की गई। तत्पश्चात पंडित सुरेश व्यास व कुलदीप व्यास के निर्देशन में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। जिसमें नवविवाहित जोड़ों सहित समाज बंधुओं ने आहुतियां दी। जांगिड़ पंचायत व जांगिड़ जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे समाज की वरिष्ठ महिलाओं व सामाजिक गतिविधियों में महिला कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । जांगिड़ पंचायत के वरिष्‍ठ उपाध्यक्ष मदनलाल धीर, सचिव राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष किशनलाल धीर, जांगिड़ जागृति मंच के अध्यक्ष लव जांगिड़, महिला मंडल अध्यक्ष मगी देवी, नवलाराम कुलरिया, मुकेश जांगिड़, पदम ओढ़ाना, सवाई जांगिड़, ललित जांगिड़, लूणकरण जांगिड़, लूणाराम जांगिड़,नारायण आदि मौजूद रहे।