Barmer में ग्रामीणों ने रैली निकालकर शिकारियों को पकड़ने की मांग की
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, सेड़वा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गौड़ा में 3 जुलाई रात्रि में शिकारियों की ओर से किए गए चिंकारा हिरण शिकार के मामले में नामजद फरार आरोपी एवं अन्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को गौड़ा ग्राम से पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण प्रेमियों ने मुख्यमंत्री के नाम सेड़वा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था के जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल कड़वासरा, अखिल भारतीय जीव रक्षा प्रदेश उपाध्यक्ष बीरबल सियाक, स्वामी लालदास महाराज के नेतृत्व में सोमवार को गौड़ा से आकल, औगाला, खाराडेर, बोली, मदावा, पनोरिया, चिचरड़ी, फागलिया, सगरवाव, महादेव नगर, विष्णु नगर, गंगासरा, आलू का तला, पीरु का तला, समों की ढाणी होते हुए सेड़वा तक पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली।
ज्ञापन में बताया कि एक शिकारी वीराराम पुत्र मगाराम भील निवासी गौड़ा पकड़ में आ गया। उसके पास चिंकारा हिरण के मृत अवशेष, शिकार करने के सभी धारदार हथियार, झुनझुना, टॉर्च सहित बरामद किए गए।
अपराधी जुगताराम पुत्र मंगलाराम भील निवासी आकल एवं अन्य लोग फरार हो गए। प्रशासन ने 3 दिन में पकड़ने का आश्वासन दिया था जबकि इसमें से अभी तक एक भी फरार अपराधी नहीं पकड़ा गया है।
इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री अनंतराम बिश्नोई, भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री लाधूराम बिश्नोई, बाबूलाल बिश्नोई, भागीरथ राम विश्नोई, बीरबल खीचड़, किशनाराम, दिनेश कुमार, हरिराम बोला, प्रवीण कुमार बोला, रघुनाथ राम वरड़, हरिराम वरड़, आसूलाल, ओमप्रकाश, श्रवण कुमार, अणदाराम, मोहनी बिश्नोई, प्यारी बिश्नोई, रूपो देवी, बिच्छू देवी, देवी बिश्नोई, पूनम बिश्नोई, परमेश्वरी, किशनी बिश्नोई, राजेंद्र खिलेरी, सुखराम वरड़, मोहनलाल खिलेरी सोनड़ी मौजूद रहे।