Aapka Rajasthan

Barmer पुलिस पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

 
डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क,धंबोला थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने झालावाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया था.  थाना प्रभारी राकेश कटारा ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत किशोरी के अपहरण के मामले में एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। वहीं, उसका एक और साथी था जो चार महीने से फरार था. इस पर डीएसपी रामेश्वरलाल के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।  काफी खोजबीन के बाद तकनीकी आधार पर आरोपी की लोकेशन झालावाड़ में मिली। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मोहकमपुरा, डबली कला तहसील खिलचीपुर थाना भोजपुर, मध्य प्रदेश निवासी कालूसिंह (36) पुत्र बिरमसिंह को झालावाड़ से गिरफ्तार किया गया।  आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि एसपी कुंदन कावरिया द्वारा जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गठित टीम में थाना अधिकारी राकेश कटारा, हेड कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह, कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, जीतमल, नरेंद्र कुमार, श्रीनिवास की टीम ने कार्रवाई की।

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 2 महिलाओं सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया- समदड़ी थानाधिकारी पुलिस बल के साथ 6 अगस्त को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भलरों का बाड़ा पहुंचे थे। वहां आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आरोपी मदनलाल के घर पर दबिश दी गई। घर पर आरोपी मदनलाल, घनश्याम, प्रकाश, प्रवीण, भेराराम, सुंदर देवी, सरिता देवी, सुरेश कुमार मिले। पुलिस के अनुसार- वांछित आरोपी को हिरासत में लेकर जब गाड़ी में बैठाया गया तो इन सभी आरोपियों व चार-पांच अन्य ने पुलिस टीम का विरोध किया। इस दौरान घनश्याम कुल्हाड़ी लेकर घर से निकला और अन्य लोग लाठियां लेकर आए तथा जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

इससे पुलिसकर्मियों के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आईं। हमले में एसएचओ गीता कुमारी व दो कांस्टेबल घायल हो गए। इनका अस्पताल में उपचार कराया गया। समदड़ी एसएचओ गीता कुमारी ने बताया- हमलावर मदनलाल, प्रकाश, सुरेश, भैराराम, सुंदर देवी व सरीर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। शेष आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। तकनीकी मदद व सूचना के आधार पर आरोपी उम्मेद पुत्र हड़मानराम निवासी भल्लारों का बड़ा समदड़ी व करण पुत्र नेमाराम उर्फ ​​नरेंद्र कुमार निवासी भल्लारों का बड़ा समदड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पूछताछ के साथ ही अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।