Barmer में नकदी व आभूषण चोरी करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर कोतवाली पुलिस ने एक मकान से नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चुराने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने 5 दिन पूर्व रात्रि में मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस समय मकान मालिक गुजरात के अहमदाबाद गए हुए थे। पुलिस के अनुसार न्याती नोहरे गली निवासी जगदीश चंद पुत्र नेमीचंद ने 16 अगस्त को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अनुसार उसका भाई मांगीलाल अपने परिवार के साथ अहमदाबाद गया हुआ था। मकान पर ताला लगा हुआ था। रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके मकान के ताले तोड़कर अंदर रखी नकदी व सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इस पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया। घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया।
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा लोगों से पूछताछ की गई। कोतवाल लेखराज सियाग ने बताया-थाना स्तर पर हैड कांस्टेबल पदमपुरी की टीम गठित की गई। टीम ने जांच कर तकनीकी मदद से घटना का खुलासा किया तथा आरोपी चंपा पुत्र किशन निवासी मांगता हाल शिव नगर व जगदीश पुत्र भगाराम निवासी विष्णु कॉलोनी बाड़मेर को हिरासत में लिया। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। आरोपियों से पूछताछ के साथ ही चोरी का माल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल पदमपुरी के साथ कांस्टेबल संजू मीना, अर्जुन सिंह, कालूराम व रामचंद बेनीवाल की भूमिका रही।