Barmer घर में परिवार पर हमला करने के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने रात को घर में घुसकर युवक व उसके परिजनों से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वांछितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बालोतरा जोधपुर क्षेत्र में दबिश दी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया- कानोड़ गांव निवासी अंबाराम पुत्र अचलाराम ने 6 जून 2024 को गिड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि रात को आरोपियों ने मेरे घर में घुसकर मुझे व मेरे परिजनों के साथ लाठियों से मारपीट की। इससे मेरे परिजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में उन्हें गिड़ा अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 8 जून को आरोपी राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। फिर उसे न्यायालय में पेश किया गया। गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया- मामले में वांछित आरोपी पुखराज व गोपाराम की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई। इस दौरान हल्का क्षेत्र मंडली, पचपदरा, बालोतरा, जोधपुर में तलाश की गई। टीम ने आरोपी गोपाराम पुत्र रामलाल व पुखराज पुत्र खीयाराम निवासी बलाऊ मंडली जिला बालोतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। कार्रवाई में कांस्टेबल शेंभुराम व डालूराम की भूमिका रही।