Aapka Rajasthan

Barmer बदमाशों की की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छात्र ट्रेन के आगे कूदा, केस दर्ज

 
Barmer बदमाशों की की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर छात्र ट्रेन के आगे कूदा, केस दर्ज 
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने अपनी बहन को वॉइस मैसेज भेजकर परिवार का ख्याल रखने की बात कही थी. घटना बाड़मेर शहर के बीएनसी सर्किल के पास की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में मृतक के चाचा ने रंजीत सिंह व भगराज पर कुछ अन्य लोगों को प्रताड़ित व ब्लैकमेल कर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को रिपोर्ट मृतक के चाचा राणाराम पुत्र जेठाराम निवासी कलाऊ भीव सागर, देचू (जोधपुर) ने दी है. इसके अनुसार भतीजा ताराराम (25) पुत्र गुमनाराम पढ़ाई कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था। भतीजा 12 मार्च को प्रतियोगी परीक्षा देने बाड़मेर आया था और सोसायटी के छात्रावास बलदेव नगर में रह रहा था. भतीजा ताराराम काफी दिनों से परेशान दिख रहा था, लेकिन पूछने पर कुछ नहीं बताया। 15 मार्च की सुबह चार बजे बीएनसी सर्किल ब्रिज के नीचे बाड़मेर से जोधपुर जा रही ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली.

परिजनों ने बताया कि मृतक ने आत्महत्या से पहले बड़ी बहन को ऑडियो संदेश भेजा था। इस ऑडियो संदेश में रंजीत सिंह व भगराज व कुछ अन्य लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित व ब्लैकमेल किए जाने से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है. मैसेज में एक डायरी का भी जिक्र है। घर के कमरे में सोने का स्थान डायरी बताया गया है। साथ ही उन्होंने परिवार का ध्यान रखने की बात भी कही। पुलिस ने चाचा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रतियोगिता की तैयारी करने के साथ-साथ एक निजी स्कूल में पढ़ाता था. मृतक की शादी जनवरी 2022 में हुई थी। वह तीन दिन पहले बाड़मेर में परीक्षा देने आया था।