Barmer पंचर की दुकान से ट्रैक्टर सहित ट्राली चोरी
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की गई है। पुलिस चोर से अन्य चोरी की वारदातों व उसके साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ पचपदरा थाने में पहले से मामला दर्ज है।
पुलिस के अनुसार गिड़ा चैनपुरा महेचान निवासी देवाराम पुत्र पानाराम ने 13 जुलाई को पचपदरा थाने में रिपोर्ट दी थी। रिफाइनरी मदीना होटल के पास टायर पंचर रिपेयर की दुकान है, जिसके सामने ट्रैक्टर खड़ा था। उस दिन वह निजी काम से बालोतरा गया था। इस दौरान चोर ट्रैक्टर सहित ट्रॉली चुरा ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया- विशेष टीम गठित कर मौका मुआयना किया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। तकनीकी आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना कबूल किया।
आरोपी सकाराम पुत्र सुरमनाथ निवासी कनाना, जसोल को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से ट्रैक्टर व ट्रॉली जब्त की गई। आरोपी से चोरी व अन्य चोरी की वारदातों में उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।