Aapka Rajasthan

Barmer में बूंदाबांदी से शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का दौर

 
Weather Update राजस्थान में भारी बारिश, Jaipur समेत कई जिलों में अलर्ट

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, रेगिस्तानी बाड़मेर में सावन की शुरूआत के साथ ही सक्रिय हुआ मानसून डेढ़ माह से झमाझम बरस रहा है। हर 4-5 दिन में फिर से बरसात का दौर शुरू हो जाता है। पिछले 24 घंटे में अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है। वहीं बाड़मेर शहर में भी बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा साढ़े पांच इंच बारिश गुड़ामालानी में हुई है। सबसे कम बारिश गडरा रोड में हुई है। बुधवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही। मौसम सुहाना हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दरअसल मंगलवार सुबह से ही पूरे जिले में बूंदाबांदी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।

गुड़ामालानी में दो घंटे तक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने से हर तरफ पानी ही पानी हो गया। तेज हवाओं के कारण फसलें चौपट हो गईं। सबसे ज्यादा 3 इंच या इससे ज्यादा बारिश गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, नोखड़ा में हुई है। वहीं शिव में 2 इंच, धनाऊ व सेड़वा में डेढ़ इंच बारिश हुई है। अरब सागर से बना नया मानसून सिस्टम पश्चिमी राजस्थान पर मेहरबान है। पिछले 24 घंटे से बाड़मेर शहर से लेकर गांवों तक बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। इस दौरान कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई।