Aapka Rajasthan

Barmer में तीन दिवसीय विरात्रा मेला 16 से, तैयारियां पूरी

 
Barmer  में तीन दिवसीय विरात्रा मेला 16 से, तैयारियां पूरी

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर जिले के चौहटन स्थित वांकल विरात्रा माता मंदिर में तीन दिवसीय मेले का आगाज 16 सितंबर से होगा। इसको लेकर ट्रस्ट के सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। मेले में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

ट्रस्ट मंडल ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में बिजली, पानी, आवास एवं प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है। ज्यादातर श्रद्धालु भाद्रपद सुदी तेरस से पूर्णिमा तक आते हैं।

दरअसल, श्री वीर विक्रमादित्य की ओर से स्थापित श्री वांकल माता का प्राचीन मंदिर श्री वांकल धाम महातीर्थ वीरातरा विश्वविख्यात शक्तिपीठ है। जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त आते हैं। वांकल धाम महातीर्थ पर 16 से 18 सितंबर तक तीन दिन मेले का आयोजन होगा।

इस मंदिर में हर भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मेला लगता है। विशेषकर वर्ष में तीन बार चैत्र, भाद्रपद एवं माघ मास के शुक्ल पक्ष में त्रयोदशी तिथि से पूर्णिमा तक मेले का आयोजन होता है। वर्ष में दो बार चैत्र एवं आश्विन मास में नवरात्रि महोत्सव होता है।