Aapka Rajasthan

Barmer गिड़ा में युवती की हत्या के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

 
कार में अवैध हथियार लेकर जा रहे दो युवक गिरफ्तार, देखे Video

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, फतुम्बिया नाडी मदों की ढाणी में शुक्रवार रात आपसी कलह व चरित्र हनन को लेकर हुए झगड़े में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया है। महिला आरोपी धापू को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। मृतका के पति के दुबई से आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। संरक्षण में लिए गए दो अन्य बाल अपराधियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

मदों की ढाणी रतेऊ में शुक्रवार रात चार भाइयों के परिवार में आपसी कलह के चलते चरित्र हनन को लेकर हुए झगड़े में जरीना की मौत हो गई। गफूर खां व उसकी पत्नी मदीना घायल हो गए, जिनका जोधपुर में उपचार चल रहा है। हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित टीमें गठित कर आरोपी इरफान उर्फ ​​धोनी, सक्कर खां, रोशन खां व धापू को गिरफ्तार कर दो बाल अपराधियों को संरक्षण में लिया।