Aapka Rajasthan

सरकार ने फिर बढ़ाई शिव विधायक भाटी की सुरक्षा, वायरल वीडियो में जाने अतिरिक्त सुरक्षा के पीछे क्या है वजह ?

बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा एक बार फिर बढ़ा दी है। इंटेलिजेंस को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस मुख्यालय से बाड़मेर पुलिस को विधायक की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश मिले है।
 

 
सरकार ने फिर बढ़ाई शिव विधायक भाटी की सुरक्षा, वायरल वीडियो में जाने अतिरिक्त सुरक्षा के पीछे क्या है वजह ?

बाड़मेर न्यूज डेस्क - बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की सुरक्षा एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर बाड़मेर पुलिस को विधायक की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश पुलिस मुख्यालय से मिले हैं। हालांकि भाटी रविवार को मुंबई दौरे पर थे। इसलिए भाटी के बाड़मेर पहुंचने पर उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि भाटी को दी गई अतिरिक्त सुरक्षा जनवरी में हटा ली गई थी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक की सुरक्षा में दो कमांडो समेत चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ये भाटी के साथ रहेंगे। दरअसल, रविन्द्र सिंह भाटी ने शिव से विधायक बनने के बाद निर्दलीय के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भाटी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद समाज व अन्य संगठनों ने लगातार ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की थी। तब राज्य सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी थी।

पुलिस ने विधायक भाटी की सुरक्षा के लिए दो पीएसओ तैनात किए थे, लेकिन अब 25 जनवरी को अतिरिक्त पीएसओ (पुलिसकर्मी) हटा दिए गए। अब फिर से सुरक्षा कारणों और खुफिया सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बाड़मेर पुलिस को विधायक की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि विधायक भाटी मुंबई दौरे पर हैं। इसलिए बाड़मेर पहुंचने पर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।