Barmer कमेटी का मूल उद्देश्य व्यक्तिगत विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, भारत विकास परिषद के पश्चिम प्रांत की वर्ष 2024-25 की प्रथम कार्यशाला रविवार को बाड़मेर में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनोद आढ़ा, अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सचिव सेवा भवानी शंकर गौड़ थे।
कार्यक्रम में बाड़मेर मुख्य शाखा, वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा, बालोतरा शाखा, जसोल शाखा, जैसलमेर शाखा, पोकरण शाखा, सांचौर मुख्य शाखा व स्वामी विवेकानन्द शाखा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद, वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगान के साथ की गयी. सभी शाखाओं का परिचय दिया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और आयोजन का उद्देश्य बताया। मुख्य अतिथि विनोद आढ़ा ने कहा कि यह 10 जुलाई 1963 को स्थापित एक गैर राजनीतिक संगठन है। जिसका मूल उद्देश्य व्यक्तिगत विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भारत विकास परिषद के 10 क्षेत्र, 79 प्रांत, 1525 शाखाएं और लगभग 80 हजार परिवार हैं। उन्होंने शाखा संचालन, कार्य पद्धतियों, बैठकों, लेखांकन पद्धतियों आदि पर भी मार्गदर्शन दिया।
इसके बाद प्रांतीय महासचिव महेंद्र गहलोत ने रिपोर्ट दी तथा प्रांतीय संगठन सचिव गिरीश लोढ़ा ने संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी के कर्तव्य बताए तथा प्रांतीय सचिव रामकिशन भूतड़ा ने वित्तीय लेखा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी.