Barmer पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में सुरभि गौड़ प्रदेश में प्रथम
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, हाउसिंग बोर्ड से 2 नंबर सेक्टर में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरभि गौड़ ने शुक्रवार को जारी महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2024 में प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल की है। शाम 6 बजे जारी परिणाम में सुरभि के प्रथम रैंक हासिल करने पर परिजनों ने मिठाई से मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।
सुरभि गौड़ 17 साल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। वर्तमान में वह माजीवाला के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत है। सुरभि ने बताया कि वह एमए, बीएड है। 17 साल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर सेवाएं देने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी।
22 जून को आयोजित हुई महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर उन्होंने घर पर ही तैयारी की। परीक्षा से पहले तीन माह तक ऑनलाइन क्लासेज ली और इसके बाद सेल्फ स्टडी की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर उनके पति संदीप गौड़, बच्चों व परिजनों का पूरा सहयोग रहा।