Aapka Rajasthan

Barmer में गंगे मैया प्राण प्रतिष्ठा का हुआ सफल आयोजन

 
Barmer में गंगे मैया प्राण प्रतिष्ठा का हुआ सफल आयोजन

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, जटिया रेगर समाज सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को शहर के शिव नगर में नवनिर्मित गंगा मैया मंदिर मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। जटिया समाज के मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर-बालोट सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, नगर परिषद बाड़मेर सभापति दीपक माली मौजूद रहे। अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। समाज की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया। बेनीवाल ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।

जटिया समाज को शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करने के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की गई। जटिया समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रेमप्रकाश सुवासिया ने बताया कि मूर्ति स्थापना से पूर्व रविवार को रात्रि जागरण में पचपदरा की कलाकार सरिता खारवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित सभी प्रकार की बोलियां व घोषणाएं रात्रि जागरण से प्रारंभ होकर सोमवार दोपहर एक बजे तक जारी रहीं। विभिन्न प्रकार की बोलियों के बाद मंदिर के पट खोलने की पहली बोली संपतराज पुत्र सोनाराम सुवांसिया ने लगाई, मां गंगा की मूर्ति बलदेव पुत्र जवानाराम फुलवारिया ने रखी, शिव परिवार की मूर्ति जगदीश पुत्र भागूराम बडेरा ने रखी,

गणेश की मूर्ति नरसिंहदास पुत्र हंजारीराम गोंसाईं ने रखी, संत रविदास की मूर्ति प्रेमप्रकाश पुत्र बिंजाराम सुवांसिया ने रखी, भेरू भगवान की मूर्ति दुदाराम पुत्र वनाराम जाटोल ने रखी, पंखा रायचंद पुत्र वनाराम जाटोल ने हिलाया, झालर बंशीलाल पुत्र सदाराम फुलवारिया ने बजाया, नगाड़ा पूनमचंद पुत्र करनाराम खोरवाल ने बजाया, शंख तुलसाराम पुत्र बिंजाराम जाटोल ने बजाया, घंटी लेखराज पुत्र किशनाराम मोसलपुरिया बाटाडू ने बजाई, प्रथम आरती खुशबू पुत्री देवप्रकाश फुलवारिया ने की, कलश गेनाराम पुत्र शेराराम फुलवारिया परिवार ने चढ़ाया, ध्वजा कचराराम पुत्र तुलसाराम बंशीवाल ने चढ़ाई तथा बोलियों का लाभ लिया।