Barmer में पैरामेडिकल संस्थान से विद्यार्थियों को मिलेंगी फेसिलिटीज
बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, चिकित्सा के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों की गहरी रुचि है। जीडी गोयनका ग्रुप की हेल्थ केयर एकेडमी खुलने से यहां के विद्यार्थियों को विशेष सौगात मिली है। यह पैरामेडिकल के क्षेत्र में यहां की प्रतिभाओं के लिए उपयोगी साबित होगी। उक्त विचार रावत त्रिभुवन सिंह ने बुधवार को बाड़मेर में शुरू हुई जीडी गोयनका हेल्थ केयर एकेडमी के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। जीडी गोयनका हेल्थ केयर एकेडमी बाड़मेर निदेशक शोभा सिंह ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में बाड़मेर की प्रतिभाओं की बढ़ती रुचि एवं संभावनाओं को देखते हुए रावत त्रिभुवन सिंह के मुख्य आतिथ्य, साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड निदेशक अनिल सूद की अध्यक्षता एवं जीडी गोयनका हेल्थ केयर ग्रुप के सीईओ मोहित मेहरा के विशिष्ट आतिथ्य में जीडी गोयनका हेल्थ केयर एकेडमी का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड निदेशक अनिल सूद ने कहा कि बाड़मेर की प्रतिभाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इसमें चिकित्सा का क्षेत्र भी विशेष स्थान रखता है। ऐसे में पैरामेडिकल की बेहतरीन सुविधाएं मिलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जीडी गोयनका ग्रुप के सीईओ मोहित मेहरा ने बताया कि गोयनका ग्रुप देशभर में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में विख्यात है। इसी कड़ी में बाड़मेर में सेंटर खुलने से यहां के विद्यार्थियों को पैरामेडिकल के क्षेत्र में विशेष अवसर मिलेंगे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर एकेडमी का उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर दिलीप कुमार सिंह, संजय सिंह, अभिषेक जैन, बीएल डूडी, निजी शिक्षण संघ के जिला अध्यक्ष बाल सिंह राठौड़, मयूर नोबल्स के निदेशक रेवंत सिंह राणासर, डॉ. विकास चौधरी, सक्सेस पॉइंट के निदेशक युवराज सिंह राजपुरोहित, लाल सिंह रामदेरिया, सुरेश जाटोल, रघुवीर सिंह तामलोर, शौर्य सिंह, मोहन लाल बिश्नोई, अनिल पंवार, मोहन सिंह सोढ़ा, कमलेश मंसूरिया, दिलीप त्रिवेदी, घेवर सिंह राजपुरोहित, अजय नाथ, रविंद्र सिंह बावड़ी सहित कई प्रबुद्धजन व विद्यार्थी मौजूद थे।